2020 टॉप वीडियो गेम : कोरोना काल में हर उम्र के लोगों का टाइमपास किया !
1 min read2020 टॉप वीडियो गेम
2020 टॉप 10 वीडियो गेम : कोरोना काल में हर उम्र के लोगों का टाइमपास किया !
साल ख़त्म होने से पहले जान लीजिये 2020 के टॉप 10 वीडियो गेम के बारे में. कोरोना ने पुरे साल लोगों को घर बैठने पर मज़बूर कर दिया. इस मुश्किल समय में तमाम काम धंधे बंद रहे लेकिन आईटी कंपनियों का काम चालू रहा. दरअसल आईटी कंपनी के कर्मचारियों के पास वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन था. इसलिए लोगों के बेकारी को ध्यान में रखते हुए कई एप्प बने. वेब सीरीज फिल्मों के ऑनलाइन प्लेटफार्म के बाद सबसे ज्यादा वीडियो गेम्स बाजार में आए. घर बैठे ज्यादातर लोगों ने अपना समय मोबाइल पर गेम या मूवी देखकर बिताए है. वेब सीरीज या मूवी के प्लेटफार्म या एप्प के बारे में तो जानते है लेकिन गेमिंग एप्प के बारे कितना जानते है. चलिए हम आपको बताते है साल 2020 के सबसे ज्यादा चर्चित वीडियो गेम के बारे में.
चार साहिबजादें : सर कटा लिया लेकिन मुग़लों के आगे झुके नहीं !
1 Paper Mario: The Origami King : यह एक ऐसा खेल है जिसमे पहेलियाँ सुलझाई जाती है. इस खेल को महिलाओं ने भी खूब पसंद किया. इसमें एक रिंग वाला कांसेप्ट है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया.
Nintendo Switch Console पर खेला जाने वाला ये गेम Cross-Genre गेम है.
02. Bugsnax : इस वीडियो गेम को सबसे ज्यादा बच्चों ने पसंद किया, क्यूंकि यह गेम फॅमिली के साथ खेला जा सकता है. इस गेम को एडवेंचर्स मूवी की तौर पर बनाया गया है. इसमें एक रहस्य्मयी आइलैंड पर अजीब तरह के जानवर और रहस्य्मयी प्रयाणियों का संग्रह है जिसमे यूजर को पहचान करना होता है.
3. Fall Guys: Ultimate Knockout : इस गेम की खासियत ये है की इसे प्लेस्टेशन और लैपटॉप दोनों पर खेला जा सकता है. यह गेम Mario Party और Fortnite जैसे गेम का मिला जुला स्वरुप है. इसमें कई तरह की बाधाओं को पर करके सबसे आगे निकलने वाला विनर होता है.
4. Hades : यह गेम नए यूजर्स के लिए सबसे बेहतर है. इसमें एक Hack-And-Slash जैसा डेड एन्ड होता है जिसमे लाइफ ख़त्म होने के बाद दोबारा गेम शुरू करना पड़ता है. ग्रीक अंडरवर्ल्ड में सेट एक एडवेंचर गेम है. यह एक मजेदार गेम है जिसे कोई भी खेल सकता है.
5. Ori And The Will Of The Wisps : यूरोप में सबसे प्रसिद्ध गेम में से एक है. इस गेम को ज्यादातर बड़े लोग खेलते है. इसमें एक अभिभावक के रूप में खेलनेवाले को एक आइलैंड पर रहकर मजेदार टास्क पूरा करना होता है.
6. Assassin’s Creed Valhalla : यह गेम सबसे ज्यादा उनलोगों के लिए मजेदार है जिन्हे पुरानी दुनिया में इंट्रेस्ट है. इस गेम के कई सीरीज (पार्ट) बने है और हर सीरीज पहले से ज्यादा रोमांचक है. इस खेल में 9 वीं सदी के खजानो की रहसयमसि दुनिया का लाजवाब कॉन्सेप्ट है.
best-video-games-2020